हिसार का चुनाव परिणाम: अन्ना की जीत या कांग्रेस की हार

Uncategorized

 

हरियाणा के हिसार में 13 अक्‍टूबर को हुए उपचुनाव में हजकां-भाजपा गठबंधन के सदस्‍य कुलदीप विश्‍नोई को 6323 वोटों से जीत हासिल हुई है। चुनाव परिणाम ने देश के सामने सवाल खड़ा कर दिया है कि यह अन्‍ना की जीत है या कांग्रेस की हार। उपचुनाव में आईएनएलडीपी के अजय चौटाला दूसरे नंबर पर रहे, वहीं कांग्रेस के जयप्रकाश बड़ी मुश्किल से जमानत बचाने में कामयाब हो पाए। वोटों के आंकड़ों के अनुसार कुलदीप विश्‍नोई को 355941 वोट, अजय चोटाला को 349618 जबकि कांग्रेस के जयप्रकाश को केवल 149785 वोट मिले। उन्‍हें जमानत बचाने के लिए 1 लाख 46 हजार वोटों की जरूरत थी।
राजनीतिक विशेषज्ञ हिसार उपचुनाव को लेकर जिस तरह के  कयास लगा रहे थे वही हुआ। हिसार संसदीय उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने यह नहीं सोचा होगा कि वह इतनी बुरी तरह से हारेंगे। परंतु इन चुनाव परिणामों का निहितार्थ तलाशना उतना आसान भी नहीं है, जितनी आसानी से राजनैतिक दिग्गज इसकी व्याख्या कर रहे हैं। पूरे चुनाव परिणाम को केवल अन्ना बनाम कांग्रेस के तौर पर लेना भी गलत होगा। परंतु अन्ना इफेक्ट को पूरी तरह नकार देना भी सही नहीं होगा। यह सही है कि टीम अन्ना ने टाइम से इंट्री मारकर रही सही कसर निकाल दी। परंतु कांग्रेसी दिग्गज इस पराजय को जिस प्रकार हवा में उड़ाने का प्रदर्शन कर रहे हैं वह केवल दिखावा है। कांग्रेस भीतर तक हिली हुई है। अन्ना के पैत्रक गांव रालेगांव सिद्धि के सरपंच की राहुल से मुलाकात की कवायद काफी पहले से ही तय कर दिया जाना कोई इत्तेफाक नहीं है।