अलग-अलग सड़क हादसों में पूर्व बीडीसी सदस्य सहित दो घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर के ग्राम हरिहरपुर निवासी विश्वनाथ व नैनीताल के किच्छ निवासी शेरा अलग-अलग हुयी मार्ग दुर्घटनाओं में घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहां हरिहरपुर निवासी विश्वनाथ की हालत गंभीर होने के कारण कानपुर रेफर कर दिया गया|

विश्वनाथ ने बताया की वह पूर्व बीडीसी सदस्य है आज किसी मुकद्दमे को लेकर फतेहगढ़ कचहरी में तारीख पर नुन्हाई कटरा निवासी नीरज पुत्र ज्वाला प्रसाद तिवारी की टैक्सी यूपी ७६ /८६९९ से जा रहा था| तभी अचानक सामने से बाइक सवार के आ जाने के कारण उसको बचाने के चक्कर में चालक ने ब्रेक लगा दी| जिससे टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गयी|

टैक्सी के पलटते ही विश्वनाथ बुरी तरह से घायल हो गया जिसके सर में गंभीर चोटें आयीं| परिजन जब उसे लोहिया अस्पताल लेकर आये तो डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद कहा कि लोहिया अस्पताल में कोई न्यूरो सर्जन नहीं है इसे कानपुर ले जाओ| जिससे घायल के परिजन आक्रोशित हो गए व किसी तरीके से वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने मामला रफा-दफा किया व चालक नीरज ने घायल के इलाज की पूरी जिम्मेदारी ली|

वहीं अन्य घटना में जलालाबाद से ५ किलोमीटर आगे हुयी जिसमे घायल शेरा पुत्र ऊधन सिंह निवासी किच्छ नैनीताल ने बताया कि वह भिंड से ट्रक द्वारा गिट्टी लादकर एमपी ले जा रहा था| मेरा साथी धर्मवीर निवासी गोल पार्क हल्द्वानी नैनीताल ट्रक में ही सो रहा था| तभी अचानक सामने से आये अज्ञात ट्रक जिसमे कुम्हेड़ा लड़ा हुआ था| सामने से सीधी टक्कर मार दी| टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर मौके पर भीड़ एकत्र हो गयी|

घायल शेरा को उसके साथी धर्मवीर ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| टक्कर मारकर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया|