राष्ट्र भक्ति का संदेश देकर लौटे टीए के साईकिल सवार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: देशप्रेम की अलख जगा प्रादेशिक सेना का साईकिल दल 8 दिवसीय साइकिल यात्र पूर्ण कर रविवार को फतेहगढ़ कैंट स्थित मुख्यालय वापिस लौट आया| यात्र के समापन पर रैली के सभी सदस्यों को राजपूत रेजीमेंट के ब्रिगेडियर एसके भनौट ने सम्मानित किया|

राष्ट्र भक्ति का संदेश लेकर प्रादेशिक सेना साईकिल का अभियान दल 9 अक्तूबर को अपनी 8 दिवसीय साईकिल यात्रा पर निकला था| जिसमे नायब सूबेदार नवाब सिंह, नायक सुरेन्द्र सिंह, सिपाही दीप चन्द्र, धर्मेन्द्र सिंह एवं राम सेवक कुशवाह देश प्रेम की अलख जगाने साईकिल से प्रदेश के कई शहरों से होते हुये रविवार को सकुशल फतेहगढ़ स्थित अपनी बटालियन में वापिस लौटे|

यूनिट ने 11 बार सेन्ट्रल कमांड टीए बैनर एवं 3 बार सीओएएस सिल्वर ट्राफी जीत कर प्रादेशिक सेना की सर्वश्रेस्ट पलटन होने का परिचय दिया| पलटन ने ओपरेशन विजय, पराक्रम, रक्षक के दौरान कश्मीर घाटी में सराहनीये सेवाए दी|

यात्र के समापन पर टीम कैप्टन नायब सूबेदार नवाब सिंह, नायक सुरेन्द्र सिंह, सिपाही दीप चन्द्र, धर्मेन्द्र सिंह एवं राम सेवक कुशवाह को सम्मानित किया गया|