जरारी लूट कांड: सिपाही के पुत्र पर हाथ न डाल सकी पुलिस

Uncategorized

बदमाश की निशान देही पर ५० ग्रम सोना व पिस्टल बरामद

फर्रुखाबाद: जरारी के सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट में पुलिस ने जेल में बंद एक बदमाश को रिमांड पर लेकर पचास ग्राम सोना और बरामद कर लिया। पुलिस कर्मी के पुत्र पर अभी तक पुलिस हाथ नहीं डाल सकी है।

विदित है कि थाना क्षेत्र कमालगंज के अंतर्गत पेरी नवादा मोड़ के पास सैंट्रो कार से जरारी से फर्रुखबाद लौट रहे सर्राफ पिता-पुत्र दीपक वर्मा उर्फ दीपू  व मानसिंह निवासी सेनापति को सरे राह रोक कर चार लुटेरे लाखों रुपये के जेवर व नगदी लूट कर फरार हो गये थे। विगत सात अक्टूबर को एसओजी टीम  ने लूट का खुलास करते हुए घटना के मास्टरमाइंड विकास अग्रवाल, लूट में शामिल दो बदमाश राजेंद्र कुमार गौतम और शरद यादव व माल खरीदने वाले दो सर्राफा व्यापारियों विधूना निवासी विकास वर्मा और नीवकरोरी निवासी रविंद्र को जेल भेज दिया था। उनसे 90 हजार रुपये, 480 ग्राम सोना व 250 ग्राम चांदी बरामद की गयी थी। जबकि मुख्य सरगना राम मिस्टर यादव एक सप्ताह पूर्व ही किसी दूसरे मामले में जमानत कटा कर जेल चला गया था। लूट में शामिल एक सिपाही का पुत्र अमित पर पुलिस आज तक हाथ नहीं डाल सकी है। आरोपी को पकड़ने के लिये परिजनों को हफ्तों महीनों थाने में बेठाये रखने में मशहूर पुलिस की भूमिका अमित को पकड़ने के मामले में कम से कम अभी तका तो सवालों के घेरे में है।

पुलिस ने जिला जेल से घटना के मुख्य सरगना राम मिस्टर यादव को रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर पचास ग्राम सोना और वारदात में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया है।