एजेंसी मालिक के विरुद्ध ट्रैक्टर हड़पने की शिकायत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र निवासी युवक मंगलवार को अपने टैक्टर हड़पने कि शिकायत करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय गया परन्तु किसी अधिकारी से भेंट न हो पाने के कारन निराश ही वापिस लौट गया|

थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला शिकारपुर निवासी सियाराम के पुत्र गुल्लू ने बताया कि वह अपने पिता व चाचा राजकेश्वर ने कम्पिल कायमगंज मार्ग स्थित निर्मला ऑटोमोबाइल्स से 12 फरवरी 2009 को टैक्टर खरीदने कि इच्छा जाहिर की थी इनकी एक शाखा मसैनी चौरह पर प्राइवेट स्कूल में भी है| गुल्लू ने बताया की उसके पिता व चाचा से कम्पनी के मालिक ने टैक्टर के लिए एक लाख रूपये बयाना यह कह कर लिया कि यह रुपया देने के बाद तुम्हारा बैंक से फाईनेन्स करा देंगे|

कम्पनी मालिक ने राजकेश्वर व सियाराम के नाम रजिस्ट्रेशन करवा कर टैक्टर तो लिया परन्तु उन्हें दिया नहीं| 10 माह बाद टैक्टर दिया| एक लाख रूपये फंसे होने के चक्कर में हमने टैक्टर ले लिया था| टैक्टर लेने के बाद बैंक कि किश्ते भी अदा की जा रही थी|

उसने बताया कि जब वह 12 अक्तूबर 2011 को सरकारी कोटेदार का कोटा लेने सातनपुर मंडी गया था| तभी कम्पनी के मालिकों में से चौहान व दीक्षित व उनके दो अन्य साथियों ने जबरन रोक कर तमंचे के बल पर टैक्टर ले गये| जब इस बाबत सिया राम व राजकेश्वर मसैनी स्थित उनके कार्यालय पर गये तो जान माल कि धमकी देने लगे और एक लाख रुपया और लाने के लिए कहा|