डीसीएम ने साइकिल सवार छात्रों को रौंदा, दो की मौत तीन गंभीर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कायमगंज मार्ग पर शनिवार सुबह एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डीसीएम ने पढ़ने जा रहे साइकिल सवार स्कूली छात्रों को रौंद डाला। कायमगंज रोड पर पपड़ी के निकट हुई ह्क्षेदय विदारक दुर्घटना में ग्राम बरझाला निवासी दो छात्रों की मौत हो गयी व तीन छात्र गंभीर घायल हो गए| घायलों को कायमगंज के सीएचसी में भर्ती कराया गया|

शनिवार सुबह फर्रुखाबाद कायमगंज मार्ग पर ग्राम बरझाला निवासी १४ वर्षीय रवि व ६ वर्षीय रानी पुत्रगण जिलेदार कठेरिया व रूपराम भुर्जी के ९ वर्षीय शशि प्रभा, ११ वर्षीय शिवम व ६ वर्षीय पुत्री कंचन साइकिल द्वारा राम स्वरुप विद्या मंदिर बख्तेरापुर में पढ़ने जा रहे थे| तभी कायमगंज से फर्रुखाबाद की तरफ तेज रफ़्तार से आ रही डीसीएम चालक ने लापरवाही से वाहन चलते समय पाँचों बच्चों के जोरदार टक्कर मार दी|

टक्कर लगते ही रवि व शशि प्रभा की मौके पर ही मौत हो गयी व रानी, शिवम व कंचन गंभीर घायल हो गए| जिन्हें स्थानीय लोगों ने सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया| डीसीएम चालक मौक़ा देखकर फरार हो गया| इस घटना से लोगों में काफी रोष व्याप्त हो गया| मृत मासूम को देख लोगों का कलेजा फटा जा रहा था| मृत बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था| गुस्साये लोगों ने फर्रुखाबाद कायमगंज मार्ग को अवरुद्ध कर दिया|

करीब तीन घंटे जाम के न खुलने पर तहसीलदार, एसडीएम व कायमगंज पुलिस मौके पर पहुँची| गुस्साए लोगों से जाम खोलने को कहा| मृतक के परिजनों को मुआबजे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया जा सका| पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|