बच्चों के विवाद में मियाँ-बीबी व बेटे ने मिलकर मासूम को बुरी तरह धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवावगंज के ग्राम रामनगर निवासी मनोज कुमार की पुत्री रवीना का गाँव के ही अवधेश के बच्चों के साथ झगड़ा हो जाने पर अवधेश ने पत्नी व बेटे के साथ मिलकर मासूम रवीना को जमीन पर पटक-पटक कर व लात-घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया|

थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम राम नगर निवासी मनोजकुमार ने थाना पुलिस को दी सूचना में बताया कि मेरी पुत्री रवीना व अवधेश सिंह के बच्चों के साथ खेल रही थी| अचानक बचों में खेलने के दौरान झगड़ा हो गया| झगड़ा बढ़ता देख मै व अवधेश भी आ गया| अवधेश ने मुझे देख लेने की धमकी दी और वहां से चला गया|

मनोज कुमार ने बताया कि उसकी पुत्री रवीना आज शाम करीब ६ बजे खेत जा रही थी तभी पहले से ही घात लगाए बैठे अवधेश, उसका बेटा रिंकू व अवधेश की पत्नी मीना ने पुत्री को घेर लिया| उक्त लोगों ने बेटी रवीना को लात घूंसों व गर्दन पर पैर रखकर जान से मार डालने की कोशिश की| तत्पश्चात रवीना को धमकाकर चले गए|

पीड़ित मनोज कुमार ने थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी|