फर्रुखाबाद: विधुत विभाग के संविदा कर्मियों ने केंद्रीय ट्रेड यूनियन के 14 अगस्त के कन्वेंशन के आधार पर वेतन बढ़ाने व अन्य समस्याओं के लिये गुरूवार को प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा|
गुरूवार को विद्युत संविदा कर्मीयों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर बताया कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों/संविदा के लिये न्यूनतम वेतन वर्तमान में 2600 रुपये है जो संतोषजनक नहीं है अत: 15 वें श्रम सम्मलेन के सुझावों के आधार पर न्यूनतम वेतन 11 हजार किया जाये| संगठित क्षेत्र के मजदूरों को उसी उद्योग के नियमित कर्मचारियों के बराबर ठेकेदार के कर्मचारियों को वेतन दिया जाए|
असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा कानून 2008 कि योजनाओ में गरीबी रेखा के आधार पर पात्रता दायरे के रोक सम्बन्धी प्रावधानों को हटाया जाये, प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री कि अध्यक्षता में 16 मार्च को समस्त केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ हुई वार्ता में लिये गये निर्णय को लागु किया जाये|
ज्ञापन देने वालों में आदिल खां, मो सलीम खां, शकील खां, जितेन्द्र, सतीश चन्द्र व केदार नाथ आदि संविदा कर्मी उपस्तिथ रहे|