स्पोर्ट फैक्ट्री में लगी आग से लाखों का सामान राख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लोहाई रोड स्थित नारायण इंटर नॅशनल में शार्ट सर्किट से लगी भंयकर आग से लाखों रुपये का माल जल कर राख हो गया|

लोहाई रोड स्थित नारायण इंटर नॅशनल प्रवीण सफ्फड़ की गोदाम में सुबह करीब ७ बजे अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी| देखते ही देखते नारायण इंटर नेशनल की बहुमंजिला इमारत धू धूकर जलने लगी| गोदाम में स्पोर्ट का काम होता है गोदाम में करोड़ों का माल भरा था| गोदाम में कपड़ा भरा होने के कारण आग ने अचानक बिकराल रूप ले लिया| जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया|

आनन्-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी| सूचना के एक घंटे बाद पहुँची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया| काफी जद्दोजहद के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया| लेकिन आग बुझने के घंटों बाद तक बिल्डिंग से धुंआ उठता रहा| आग ब्वुझने के तुरंत बाद ही गर्म हो चुकी बिल्डिंग में गोदाम के कर्मचारी घुस गए व जले हुए सामान को तुरंत बाहर निकालने लगे|

ट्रकों जले हुए माल को तुरंत ही गोदाम के कर्मचारियों ने भरभरकर ट्रकों में लोड किया| प्रश्न इस बात का उठता है कि इतने गर्म बिल्डिंग में आखिर कर्मचारियों को घुसकर बिल्डिंग को साफ़ करने की क्या जरूरत थी| देखते ही देखते जला हुआ कचडा डीसीएम में भर दिया गया व पूरी बिल्डिंग को कर्मचारी झाडू लेकर साफ़ करने में जुट गए| नुकशान के बारे में कर्मचारियों से पूंछने पर उन्होंने साफ़ इनकार कर दिया|

नारायण इंटर नेशनल के मालिक प्रवीण सफ्फड़ मौके पर मौजूद नहीं थे फिर भी कर्मचारियों की फुर्ती को देखकर ऐसा लग रहा था मानों कि यह लोग किसी रहस्य पर पर्दा डालने के चक्कर में हैं व मीडिया को भी सही जानकारी देने से मना कर दिया|