ऑनर किलिंग: प्रेमी से मिलने गई बेटी को कुल्‍हाड़ी से काटा

Uncategorized

रायबरेली। उत्‍तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में इज्‍जत के नाम पर हत्‍या (ऑनर किलिंग) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के भदोखर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवती की उसके पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वारदात उस समय हुई, जब लड़की ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए खेत पर बुलाया था। इसकी भनक लगने पर पिता भी खेत पर पहुंच गया। कुछ देर बाद युवकी हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। वारदात को पिता ने अंजाम दिया या प्रेमी ने, इसको लेकर काफी देर सस्पेंस बना रहा। पिता का आरोप है कि प्रेमी ने बेटी की हत्या की है। वहीं प्रेमी का आरोप है कि पिता ने ही अपनी बेटी को मार डाला। अंत में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया।

पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कुमारी कृष्णा (16) का गांव के ही नीरज से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कृष्णा कक्षा 11 की छात्रा थी, जो गोव के पास के ही एक स्कूल में पढ़ती थी। पिछले दिनों वह प्रेमी के साथ भाग गई थी। बीते 6 नवंबर 10 को नीरज के खिलाफ कृष्णा को भगाने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। इसी मामले में दो माह पहले नीरज जेल से छूटकर आया था। इधर, दोनों का प्यार फिर परवान चढ़ा। बताते हैं कि परिजनों से नाराज लड़की प्रेमी के घर पर ही रहने लगी। पितृपक्ष में लड़की के परिजन उसे घर लाए और किसी रिश्तेदारी में भेज दिया।

रविवार को कृष्णा गांव लौटी थी। पुलिस की मानें तो सोमवार को सुबह लड़की ने फोन करके प्रेमी को गांव के बाहर गन्ने के खेत में मिलने के लिए बुलाया। इसकी जानकारी लड़की के पिता को हो गई। पिता भी वहां पहुंच गया। दोनों को एक साथ देख पिता ने कृष्णा की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी। प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी भागकर मुंशीगंज चौकी पहुंचा और घटना की जानकारी दी। उधर, पिता ने भी पुलिस को बेटी की हत्या की जानकारी दी। दोनों के एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगाने से पुलिस काफी देर तक असमंजस में रही। घटना की सूचना पर पुलिसगांव पहुंची। भदोखर थाने में लड़की के पिता रामबरन यादव, मां और प्रेमी नीरज को हिरासत में लेकर घटना की बाबत कड़ाई से पूछताछ की गई। इसके बाद पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।