फर्रुखाबाद: रविवार को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बरौन में बम्बा के किनारे मिट्टी में दबी मिली सर कटी लाश की शिनाख्त सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई व पत्नी ने की| परन्तु अब तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी|
विदित हो कि रविवार को थाना मऊदरवाजा के ग्राम बरौन के किनारे निकले बम्बे से मिट्टी खोदने गयीं लड़कियों ने गड्डे में से इंसान का पैर निकला देखा था| सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी| गड्डे से पुलिस ने शव को बहार निकाला था तो उसका सर ही गायब था|
सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस में मृतक कि पत्नी इंद्रवती व भाई संतराम ने मृतक के कपडे व पिचका हुआ अंगूठा देख शव कि शिनाख्त थाना शमशाबाद के ग्राम मिल्क मौजा मुल्ला के सिया राम राजपूत के पुत्र जागेश्वर दयाल के रूप में की|
संतराम ने बताया की जागेश्वर शुक्रवार सुबह अपने मित्र पवन व राम स्नेही के टैक्टर को किराए पर लेकर चालक रमेश के साथ फर्रुखाबाद स्तिथ नवभारत कोल्ड अपने आलू लेने गया था| जागेश्वर ने वहां से 42 बोरी आलू टैक्टर में लदवाकर मित्र पवन के आलू लेने ठंडी सडक स्तिथ मदर इंडिया कोल्ड पर आये थे| वहां पर आलू चढाने को लेकर पल्लेदारों से कुछ विवाद हुआ था| मित्र पवन व टैक्टर चालक रमेश आलू लेकर घर वापिस आ गए परन्तु जागेश्वर तब से घर वापिस नहीं लौट था|
संतराम ने बताया कि शुक्रवार से ही जागेश्वर कि तलाश कर रहे थे अख़बारों में छपी खबर को पड़ कर यहाँ आये थे| जागेश्वर की गाँव में किसी से कोई रंजिश नहीं है| अभी कोई तहरीर नहीं दी है|
जागेश्वर के बाएं पैर की हड्डी टूटी है संभवता मृतक के साथ पहले मारपीट की गयी तत्पश्चात उसकी गर्दन धड से अलग कर दी और शव को जमीन में दफना दिया था|