फर्रुखाबाद: दुग्ध संघ के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में बसपा से निष्कासित प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह समर्थक और बसपा प्रत्याशी में बराबर वोट निकलने पर लाटरी डालकर बसपा प्रत्याशी संतोष दिवाकर को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।
कांटे की टक्कर में बसपा ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए एडी चोटी का जोड़ लगा दिया| यही नहीं नागेन्द्र समर्थक प्रत्याशी रमेश कठेरिया को तीन दिन बंधक बनकर मोहम्दाबाद थाने की कैद काटने पड़े| यही नहीं बसपा ने सत्ता का उपयोग कर आनन् फानन में अपना एक वोट भी बढ़वाया जिसकी पात्रता पर ही सवाल खड़ा हुआ है| वहीँ बसपा से निष्कासित होने के बाद अलग थलग पड़े पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र सिंह राठौर ने अपने समर्थकों को भेजकर रमेशचंद्र सिंह कठेरिया का नामांकन अध्यक्ष पद के लिए किया। बसपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल जाटव, विधायक कुलदीप गंगवार, एमएलसी व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख पति महेश सिंह राठौर ने पार्टी प्रत्याशी संतोष दिवाकर का नामांकन अध्यक्ष पद के लिए कराया।
रविवार को हुए चुनावी मुकाबले में ये बात तो तय लगने लगी थी कि दोनों प्रत्याशी के पास पञ्च पञ्च वोट है| मतगणना में बराबर वोट निकलने के बाद फैसले के लिए लाटरी डाली गयी। लाटरी की जीत के अनुसार संतोष दिवाकर को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। परिणाम की घोषणा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी, ब्लाक प्रमुख उमर खान समेत सभी वरिष्ठ बसपा नेता वहां डटे थे। चुनाव हारे रमेश चंद्र सिंह कठेरिया समर्थकों के साथ अपने वाहनों में बैठकर चुपचाप निकल गए। हारे हुए प्रत्याशी के समर्थक नागेन्द्र सिंह राठौर ने बसपा पर सत्ता के दुरूपयोग कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया|
एसडीएम सदर व निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार लाल ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक व् निष्पक्ष हुआ| मतदान की वीडियोग्राफी करायी गयी। दोनों प्रत्याशियों के बराबर मत निकलने पर नियमानुसार लाटरी डाली गयी जिसमे संतोष दिवाकर को निर्वाचित घोषित किया गया।