बीटीसी के आवेदन की तिथि 22 तकबढी, योग्यता स्नातक निर्धारित

Uncategorized

 

दो वर्षीय सामान्य बीटीसी प्रशिक्षण में चयन के लिए शैक्षिक योग्यता में संशोधन का शासनादेश जारी कर दिया गया है, इसी के साथ आवेदन की तिथि बढाकर 22 अक्टूबर कर दी गयी है। अब बीए, बीएससी और बीकाम के स्थान पर शैक्षिक योग्यता स्नातक कर दी गई है।

बीटीसी के लिए बीए, बीएससी और बीकाम शैक्षिक योग्यता तय किए जाने का बीबीए, बीसीए, बीटेक और स्नातक स्तर के अन्य प्रोफेशनल डिग्रीधारक अभ्यर्थी विरोध कर रहे थे। इसके लिए वे हाईकोर्ट भी गए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शैक्षिक योग्यता स्नातक किए जाने का आदेश दिया था। इसके बाद सचिव, बेसिक शिक्षा अनिल कुमार संत ने शैक्षिक योग्यता में संशोधन का शासनादेश जारी कर दिया। चूंकि बीटीसी के लिए आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर बीत चुकी है, इसलिए आवेदन जमा करने तिथि अब 22 अक्तूबर कर दी गई है।