उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव अब्दुल मन्नान, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह और पूर्व एनएसयूआई के अध्यक्ष नदीम सहित 62 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी गयी है।
दूसरी सूची में 17 आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम भी घोषणा की है किया गया है.
मन्नान कानपुर कैंट से अपने चुनावी भाग्य आजमायेंगे, जबकि अखिलेश सिंह को देवरिया जिले में रुद्रपुर से चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. जावेद जौनपुर से प्रत्यशी हैं, जबकि राज्य सरकार में एक पूर्व मंत्री, मोहम्मद मुस्लिम को रायबरेली में तिलोई निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी टिकट दिया गया है।
कांग्रेस पहले से ही अपनी पहली सूची में 73 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पहली सूची में प्रमुख नामों में केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी और कांग्रेस विधानपरिषद नेता प्रमोद तिवारी शामिल हैं.
403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए राज्य में चुनाव अगले साल अप्रैल में होने हैं। 13 मई तक नये सदन का गठन किया जाना है।