मंत्री नसीमुद्दीन के पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Uncategorized

उत्तर प्रदेश के कददावर व मायावती के सबसे करीबी मंत्री नसीमुददीन के बेटे आसिफ अली के खिलाफ मारपीट व धमकी देने का मामला दर्ज हो गया है। नसीमुददीन के बेटे ने फिरोजाबाद में यातायात नियमों का उल्लंघन किया। यातायात कर्मी द्वारा जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह मारपीट व झगड़ा करने पर उतारू हो गया। आसिफ ने मुख्य आरक्षी अनिल कुमार गौतम को पिता की धौंस दिखाते हुए देख लेने की धमकी दी।

फिरोजाबाद के रसूलपुर थाने में कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र आसिफ अली के खिलाफ पुलिसकर्मी के साथ मारपीट एवं धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।  हालांकि उनकी ओर से अभी तक मामले में किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दर्ज करायी गयी लेकिन नसीमुददीन का नाम आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी को फिलहाल जाने की इजाजत दे दी है।

पुलिस के अनुसार सिद्दीकी का पुत्र अपने मित्र के साथ फिरोजाबाद इलाके से गुजर रहा था। नगलागंज चौराहे के पास चेकिंग के दौरान उसने वाहन नहीं रोका। जिस पर यातायात कर्मचारियों दौड़ाकर पकड़ा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में यातायात कर्मचारियों ने उसका चालान करने तथा वाहन के दस्तावेज दिखाने को कहा। पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन के कागज मांगने पर आसिफ ने उन पर रौब झाडऩा शुरू कर दिया। वह कर्मचारियों से बदसलूकी की तथा हाथापायी पर उतारू हो गया।

खुद को कैबिनेट मंत्री का पुत्र बताते हुए उसने मुख्य आरक्षी अनिल कुमार गौतम का कॉलर पकड़ लिया। पुलिसकर्मी के साथ इस प्रकार का व्यवहार होता देख अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे धर दबोचा। इस बीच उसने अपने पिता के नाम का हवाला देते हुए सभी को देख लेने की बात कही। नसीमुददीन सिददीकी का नाम आने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ दिया लेकिन इससे पहले उसके खिलाफ भारतीय दण्ड सहिता की धारा 186, 332, 353, 504 और 506 के तहत रसूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।