रोडबेज बस की टक्कर से दंपत्ति सहित मासूम घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज के नगला जोध निवासी आशुतोष घर वापस जाते समय रास्ते में रोडबेज बस की टक्कर से बुरे तरह से घायल हो गया व उसकी पत्नी तथा २ वर्ष की पुत्री घायल हो गए|

नगला जोध निवासी आशुतोष पुत्र विजय चौहान अपनी पत्नी अर्चना व दो वर्ष की मासूम बच्ची के साथ फर्रुखाबाद से दवाई लेकर अपने गाँव नगला जोध बाइक द्वारा जा रहे थे| तभी अचानक कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ आ रही फर्रुखाबाद डिपो बस ने भोलेपुर व नेकपुर पुल के बीच में आशुतोष के सामने से टक्कर मार दी| जिससे आशुतोष उसकी पत्नी व बच्ची बुरी तरह से घायल हो गयी|

गंभीर रूप से घायल आशुतोष को उसकी पत्नी घटना स्थल से उठाकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

बच्चों के विवाद में मजदूर सगे भाईयों को धुना

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के अंतर्गत तिर्वा कोठी निवासी दो मजदूरों को उसके पड़ोसी ने लाठी डंडों से बुरी तरीके से धो दिया|

तिर्वा कालोनी निवासी मजदूर प्रथ्वी व बघेल पुत्रगण नन्ह्कूं ने बताया कि मै अपने ही मोहल्ले के मनोज, संतोष, सियाराम व मनोज की पत्नी से विवाद हो गया| प्रथ्वी ने बताया कि मै मोहल्ले में ही बीएसए आफिस के बाबू के यहाँ मकान में काम कर रहा था व मेरे साथ मेरा भाई बघेल भी था| तभी उक्त लोगों के बच्चे बाबू के घर में पडी बालू को फैलाने लगे तो मैंने ऐसा करने से मना किया|

इस पर उक्त लोग आग बबूला हो गए और लाठी डंडे व ईंट से पीटकर हम दोनों भाईयों को घायल करके फरार हो गए| घटना की सूचना फतेहगढ़ कोतवाली को दी गयी| पुलिस ने दोनों मजदूरों का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया|