जेठ ने अर्धनग्न कर पीटा, पुलिस ने भगाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ईर्ष्या के चलते बड़े भाई उनके पुत्रों व एक अन्य दबंग युवक ने छोटे भाई की पत्नी के कपडे फाड़कर अभद्रता शुरू कर दी| विरोध करने पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया| इस बात की शिकायत करने जब घायल का पति थाने पहुंचा तो वहां पर मौजूद पुलिस वालों ने भी पीड़ित के साथ मारपीट कर थाने से भगा दिया|

थाना नवाबगंज के ग्राम बांसमई निवासी अखिल कुमार भदौरिया अपनी पत्नी व साली के साथ गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचे लेकिन अवकाश होने के कारण किसी अधिकारी से भेंट नहीं हो सकी| अखिल कुमार ने बताया कि व कल शाम जब घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी स्नेहलता व छोटे भाई अनिल की पत्नी शीला अर्ध नग्न अवस्था में लहुलुहान घायल पड़े हुए थे| पूंछने पर बताया कि जेठ डब्लू, पुत्र सौरभ, गौरभ, गौतम व गाँव का ही एक दबंग गुड्डू पंडित ने घर में घुसकर उनके कपडे फाड़ दिए| विरोध करने पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया|

अखिल ने बताया कि जब वह इस मामले की शिकायत करने थाना नवाबगंज पहुंचा तो वहां पर पुलिस वालों से जब मैंने इस घटना के बारे में जानकरी दी तो उलटा पुलिस वालों ने मुझे ही बदमाश समझकर मारना पीटना शुरू कर दिया व रिपोर्ट न लिखकर मुझे गाली-गलौज कर थाने से भगा दिया|

उसने बताया कि बड़े भाई डब्लू हमारे हिस्से की खेती भी जोत लेता है इसी बात का काफी समय से विवाद चल रहा है| उनके खेत में ट्यूबबेल लगा है| ईर्ष्या के चलते वह हमें पानी नहीं देते हैं|

गाँव के प्रधान रघुवीर सिंह ने बताया कि डब्लू दबंग किस्म का व्यक्ति है| करीब ६, ७ वर्ष पूर्व बाबा लालता प्रसाद की गोली मारकर ह्त्या कर दी थी| इस मामले में वह जेल भी गया था परन्तु बाद में समझौता होने पर वह छूट गया था|