फर्रुखाबाद: नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी के अवसर पर जिले के विभिन्न मंदिरों पर मेले लगे। इस दिन देवी मंदिरों पर नवरात्रों का समापन किया गया वहीं राम मंदिरों पर भी भव्य आयोजन किए गए। महिला एवं पुरुषों ने देवी की पूजा-अर्चना के बाद कन्या भोज कराए और 9 दिन तक रखे व्रत तोड़े।
यह आयोजन सुबह से शुरू हुए और शाम तक चलते रहे। श्रद्धालुओं ने देवी मंदिरों पर नेजा चढ़ाकर मन्नतें मांगी। नवरात्र में मां शक्ति की आराधना में डूबे भक्तों ने नौवीं के दिन देवी मंदिरों में पहुंचकर मत्था टेका और देवी के अभिषेक, पूजन-हवन आदि के आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। जिले भर के विभिन्न देवी मंदिरों में अल सुबह से ही हवन-पूजन शुरू हो गए। इन कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। सुबह की बेला में श्रद्धालुओं ने माता का पूजन कर भोग लगाया।
व्रतधारी महिला एवं पुरुषों ने कन्या भोज कराकर अपने व्रत खोले। लोगों ने नवरात्र के प्रथम दिन गुड़ी पड़वा को घट स्थापना के साथ जवारे बोए थे। उन जवारों का विसर्जन मंगलवार को नवमी के दिन किया गया। भक्त हुजूम के साथ ढोलक की थाप और मजीरों की खनक के साथ नाचते गाते देवी मंदिरों पर जवारे एवं नेजा लेकर पहुंचे। वहां भजन-कीर्तनों के बीच नेजा चढ़ाए गए।