फर्रुखाबाद: बुधवार को रामनवमी के दिन एक ओर जहां हर तरफ श्रृद्धा व भक्ति का माहौल था। सड़कों पर एक मंदिर से दूसरे मंदिर की ओर जा रही कन्याओं के जत्थे निकलते नजर आ रहे थे, वहीं ठीक कोतवाली फतेहगढ़ के सामने बुरी तरह शराब के नशे में धुत्त एक बावर्दी दरोगा इस हद तक अपना आपा खो चुका था, कि अपनी पैंट की ज़िप खोले नंग-नाच कर रहा था। वहीं पुलिस कार्यालय के सामने एक बेबड़ा सिपाही तहमद व बनियान में ही फाग खेल रहा था।
जनपद के प्रशासनिक मुख्यालय फतेहगढ़ में बुधवार को रामनवमी के दिन अवकाश के बावजूद सड़कों से गलियों तक चहल-पहल नजर आ रही थी। मंदिरों से भजनों की आवाजें उठ रहीं थीं। मंदिरों व घरों में भोज करने जा रही कन्याओं के झुंड के झुंड इधर से उधर जा रहे थे। चारों ओर भक्तिपूण माहौल था। इधर कोतवाली फतेहगढ़ के गेट पर अलग ही नजारा था। पुलिस लाइन में तैनात दरोगा अजमेर सिंह शराब के नशे में बुरी तरह धुत्त सड़क से निकल रही महिलाओं व लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था व अश्लील हरकतें कर रहा था। उधर से कुछ मीडिया कर्मी भी नकिले तो उनकी नजर पड़ गयी। सूचना पाकर दूसरे फोटोग्राफर भी पहुंच गये। जरा ही देर में इन बावर्दी दरोगा जी के सामने कैमरे चौंधने लगे। परंतु दरोगा अजमेंर सिंह के सर पर शराब चढ़ कर बोल रही थी। सो उन्होंने कैमरों के सामने ही एसपी से लेकर मुख्यमंत्री मायावती तक के लिये उन शब्दों का उपयोग किया जिनको यहां प्रकाशित नहीं किया जा सकता। इस पर जब एकत्र भीड़ ने हूटिंग शुरू की तो पीछे मौजूद कोतवाली की कुमक की दम पर दरोगा ने अपनी वर्दी की पैंट की ज़िप खोल कर अश्लील इशारे करने लगा। आखिर किसी ने पुलिस लाइन फोन कर आरआई को सूचना दी। वहां से उपनिरीक्षक राम सिंह बघेल आये व किसी प्रकार दरोगा अजमेर सिंह को जीप में डाल कर लोहिया अस्पताल लाये, जहां डाक्टर सिंह विक्रम कटियार ने दरोगा के शराब पिये होने की पुष्टिकर दी।
मजे की बात है कि लोहिया अस्पताल में जांच के लिये पहुंचने वाले अकेले दरोगा जी ही नहीं थे, इसी पुलिस जीप से एक सिपाही महोदय को भी लाया गया था। इस सिपाही शोभराज के भी शराब पिये होने की पुष्टि हो गयी। शोभराज की ड्यूटी पुलिस कार्यालय की सुरक्षा में है। शोभराज शराब के नशे में पुलिस कार्यालय के बाहर तहमद व बनियान में ही हंगामा कर रहा था।
अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्रा ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।