डांट पर भड़के छात्र ने शिक्षक पर किया चाकू से हमला

Uncategorized

सहारनपुर। उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के एक सरकारी सहायता प्राप्‍त इंटर कॉलेज में छात्र को डांटना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया। कक्षा 11 के छात्र ने डांट पर प्रतिक्रिया दिखाते हुए शिक्षक को चाकू मार दी और वहां से फरार हो गया। फिलहाल शिक्षक को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार घटना बड़गांव थाना क्षेत्र स्थित आदर्श इंटर कॉलेज की है। यहां सोमवार को भौतिक विज्ञान के शिक्षक जगदेव सिंह पर कक्षा में उनके 16 वर्षीय छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। जब तक वहां मौजूद दूसरे छात्र कुछ समझ पाते वह वहां से भाग गया। पुलिस ने बताया कि शिक्षक की शिकायत पर आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

शिक्षक ने आरोप लगाया है कि कक्षा में उल्‍टी पड़ी कुर्सियों को ठीक ढंग से रखने के उनके निर्देश को जब छात्र ने मानने से मना जो उसे डांटा। शिक्षक ने बताया कि डांटने के तुरंत बाद वह भड़क गया। इससे पहले की कुछ समझ आता उसने चाकू निकाला और चेहरे पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि शिक्षक के चेहरे पर जख्‍म आएं है मगर वह खतरे से बाहर हैं।