फर्रुखाबाद: शहर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री विधि एवं न्याय सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि पूर्ण प्रकाश शुक्ला पुन्नी ने आज जिलाधिकारी को जन समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा| जिसमे स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाई की भारी कमी की बात को उजागर किया|
पुन्नी शुक्ला ने बताया कि बालू खनन में प्रतिबन्ध के चलते भवन निर्माण कार्य पर असर पडा है| जिस कारण रोज कमाकर खाने वाले मजदूर भूंखे पेट सो रहे हैं| उन्होंने बताया कि बीएलओ घर घर नहीं जा रहे हैं| मोहल्ले के असरदार व्यक्ति या अपने जान पहचान के यहाँ बैठकर मतदान सूची मनमाने ढंग से तैयार की जा रही है|
उन्होंने उल्लेख किया कि डॉ राम मनोहर लोहिया पुरुष एवं महिला चिकित्सालय सहित तमाम अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयों की भारी कमी है| स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बार-बार शिकायतों के बावजूद दवाईयों की आपूर्ति नहीं की जा रही हैं| आगनबाडी कार्यकत्रियों से पंजीरी वितरण पर केंद्र पर पैसे बसूली हो रही है| अभी हाल में कार्यकत्रियों की नियुक्ति में आवेदन पात्र की रशीद न देकर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मनमानी नियुक्तियां की जा रही हैं| इसकी शिकायत सीडीओ से भी की गयी है| पैसे लेकर बसूली का पूरा प्रकरण विभाग में मची हुयी खुली लूट मुख्य विकास अधिकारी के संज्ञान में भी है जिसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही जिस कारण भ्रष्टाचारियों की पौ बारह है|
इस दौरान अखिलेश तिवारी, शिवाशीश तिवारी, मालती कटियार, कौशल वर्मा, डालचंद्र कठेरिया, रामबेटी, मौज्श्री, छोटे खान, शकील मोहम्मद, रेहान खान, कमरुद्दीन, नारायण त्रिवेदी, आकाश मिश्रा, ईश्वार्वती राजपूत, मोहित गुप्ता, राजेश सारस्वत, सतेन्द्र शाक्य, राघवेन्द्र सिंह आदि लोग ज्ञापन के दौरान मौजूद रहे|