नगर पालिका कार्यालय में घुस कर सर्राफ की दुकान में नकब का प्रयास

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विगत रात्री चोर नगर पालिका के फतेहगढ़ स्तिथ पालिका के शाखा कार्यालय का ताला तोड़कर अन्दर घुसे व कार्यालय का फर्श काटकर नीचे स्तिथ सर्राफ की दुकान में नकब लगाने का प्रयास किया| नौसिखिये चोरों ने अपना इरादा सफल न होते देख बाद में पालिका कार्यालय की अलमारिया भी खखोड़ी परन्तु यहाँ पुरानी फाइल को अतिरिक्त और कुछ हाथ न लगते देख चोरों को बेरंग लौटना पड़ा| बहराल इस पूरे घटना क्रम के दौरान पुलिस ने कहीं कोई दखल नहीं दिया| इसलिए चोरों की असफलता में दोष केवल उनकी किस्मत का है|

रविवार रात्रि चोरों ने फतेहगढ़ में कोतवाली से मात्र लगभग ५०० मीटर की दूरी पर मुख्य कानपुर रोड पर बने पालिका बाजार के प्रथम तल पर स्थित पालिका के शाखा कार्यालय का ताला तोड़ा व अंदर घुस गयें। पहले तो चोरों ने पालिका कार्यालय का फर्श काट कर नीचे भूतल पर स्थित श्री ज्वैलर्स की दुकान में नकब लगाने का प्रयास किया। परंतु जब काफी प्रयास करने के बाद भी वह सर्राफ की दुकान की छत काटने में सफल नहीं हुए तो सुबह करीब  देखकर उन्होंने चलते चलते पालिका कार्यालय में रखी अल्मारियों में ही किस्मत आजमाने का फैसला किया। परंतु यहां पर पुरानी धूल से अटी फाइलों के अतिरिक्त कुछ न मिलने पर चोर बेचारे वापस चले गये। मजे की बात है कि इस दौरान पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

 

नगर पालिका के शाखा कार्यालय पर तैनात कर्मचारी बुलाकीराम ने बताया कि वह सुबह राम गोपाल व बिर्जेश कुमार के साथ १० बजे कार्यालय खोलने गया था| तभी उसने देखा कि कार्यालय का गेट खुला पड़ा था और ताले टूट हुये थे| अन्दर जाकर देखने पर अलमारियों में से अभिलेख बाहर बिखरे पड़े थे और फर्श को नीचे से काटा गया था| इसकी सूचना तत्काल नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को दे दी गयी|