विकलांगों को लाइन में लगा, चहेतों को बाँट दिए TET के फार्म

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सोमवार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाहर टीईटी का फार्म लेने के लिये लाइन में लगे विकलांगों पर भी DIOS कार्यालय  के बाबुओं ने तरस नहीं खाया| शासन से आये एक सैकड़ा फार्मों में से अधिकाँश अपने चहेतों व पहुँच वालों  को बाँट दिये| दिन भर धुप में धक्के खाने के बाद भी अधिकांश विकलांग अभियार्थी बेरंग लौट गये|

सोमवार सुबह जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय खुलने से पूर्व ही दूर दराज से आये विकलांग अभियार्थियों की लम्बी लम्बी लाइन कार्यालय के बाहर लगनी शुरू हो गयी| परन्तु विकलांग अभियार्थियों को देख कार्यालय के बाबुओं का दिल नहीं पसीजा| उन्हें घंटों लाइन में लगवा कर भी फार्म वितरण का खेल मात्र दिखावे तक ही सिमित रहा|| चहेते कार्यालय के अन्दर जा कर सीधे बाबुओं से सेट्टिंग कर फार्म ले गये| कुछ ने ले दे के काम चलाया तो किसी ने नेता से फोन करा दिया|जबकि विकलांग अभियार्थी घंटों धूप में खड़े हो कर पसीना बहाते हुए धक्के खाने पर मजबूर रहे|

फार्म लेने आये विकलांग अभियार्थियों ने बताया कि शासन से एक सैंकड़ा फार्म ही आये है एक अभियार्थी को एक फार्म भी मिलना मुश्किल है जबकि उन्हें प्राथमिक व जूनियर दोनों वर्गों के लिये आवेदन करना है| अधिकाँश अभियार्थियों को फार्म न मिल पाने पर निराश वापस ही जाना पड़ा|

महिला का फार्म दूसरा युवक ले गया

फार्म लेने कि मारामारी में राजीव गाँधी नगर निवासी शिशुपाल शाक्य हमीरपुर निवासी महेश्वरी लाल कि पत्नी रचना तिवारी का फार्म ले कर चुपचाप खिसक गया| बाद में महिला के कार्यालय में हंगामा करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने युवक द्वारा ले जाये गये फार्म को निरस्त कर महिला को दूसरा फार्म देने को कहा तब जा कर महिला शांत हो कर घर चली गयी|