बिग बॉस 5 : 13 हसीनाएं, दो मस्ताने और एक विलेन

Uncategorized

विवादित टीवी शो ‘ बिग बॉस ‘का पांचवां सीजन रविवार रात 14 प्रतियोगियों का खुलासा करने के साथ ही शुरू हो गया। इस बार शो में काफी बदलाव किए गए हैं,पहले 14 प्रतिभागियों में जहां 7 महिला और 7 पुरुष हुआ करते थे वहीं अब की बार 12 महिलाएं और एक किन्नर और एकमात्र पुरुष शक्ति कपूर हैं।

सिंगर रागेश्वरी लूम्बा , ट्रांसजेंडर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी , अभिनेत्री और मॉडल पूजा बेदी , अभिनेत्री श्रद्धा शर्मा , मॉडल शोनाली नागरानी , अभिनेत्री महक चहल , अफगानी मॉडल विदा समदजई , टीवी एक्ट्रेस जूही परमार , मॉडल वी. जे. पूजा मिश्रा , न्यूज एंकर मंदीप बेल्वी और सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज की पत्नी निहिता बिस्वास अन्य प्रतिभागियों में हैं जो बिग बॉस के घर में नजर आएंगी।

वहीं महिला पहलवान सोनिका कालीरामन के रूप में बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी प्रेग्नेंट महिला को शो का हिस्सा बनाया गया है|