चौकी के सामने ठेके से चोरों ने नगदी व शराब की बोतले उड़ाईं: गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीती रात भोलेपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से चोरों ने दारू पीकर नगदी व महंगी शराब की बोतलें टैम्पो में लोड करते समय पुलिस ने धर दबोचा|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर स्थित पुलिस चौकी के सामने अंग्रेजी शराब के ठेके पर बीती रात अज्ञात चोरों ने पहले तो जमकर शराब का लुत्फ़ उठाने के बाद मैजिक मूमेंट की ९६ बोतलें, बैग पाईपर की दो पेटी, सिग्नेचर की चार बोतल व अन्य शराब की बोतलें व १७९८ रुपये की नगदी पार कर दी|

सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से शराब के साथ चोर को धर दबोचा| ठेके के सेल्समैन कमलेश व शेखर ने बताया कि शुक्रवार को रात ११ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे| तत्पश्चात चोर दुकान में घुसकर दारू पीने के बाद बोतलें टैम्पो में लोड कर रहे थे| तभी पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया|