फर्रुखाबाद: विगत वर्ष काशीराम मलिन बस्ती समग्र विकास योजना के अंतर्गत चयनित बस्ती पीतम नगला की आखिर प्रशासन को याद आ ही गयी। आगामी ३० सितम्बर को सूबे की मुख्यमंत्री मायावती के संभावित दौरे से प्रशासन के हाँथ पैर फूल गए हैं| जिसके मद्देनजर आज जिलाधिकारी सच्चिदानद दुबे ने पीतम नगला का निरीक्षण कर अधिकारियों को शीघ्र अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए| उल्लेखनीय है कि विगत एक वर्ष में चयनित मलिन बस्ती में फूटी कौड़ी का भी काम नहीं हुआ है।
जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने बुधवार को नगला प्रीतम का निरीक्षण कर मुख्य चिकिसाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बस्ती के निवासियों के बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत करवाने व प्लस पोलियो की दवा पिलवाने के आदेश दिए| उन्होंने एक कुष्ठ रोगी जोकि चिन्हित है का असमुचित इलाज करवाने, गर्भवती महिलओं के भी टीके लगवाने व स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने व पीओ डूडा को सीसी रोड व कवर्ड नाली निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए|
समाज कल्याण अधिकारी को बस्ती का सर्वे कर विधवा पेंशन व विकलांग पात्रों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना व शादी, बीमारी योजना से लाभान्वित कराएं| तत्पश्चात अन्य कार्यों का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई|