हजियांपुर फीडर तीन दिन से ठप

Uncategorized

फर्रुखाबाद : विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हजियांपुर फीडर विगत तीन दिनों से ठप पड़ा हुआ है। जिसके कारण क्षेत्रीय ग्रामीणों को काफ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित अवर अभियंता विनोद कन्नोजिया ने बताया कि लाइन में फाल्ट के कारण फीडर चालू नहीं हो पा रहा है। विदित है कि पूर्व में भी हजियांपुर फीडर की स्थिति रामभरोसे ही रहती हे। भाकियू व ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बावजूद अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है।