दरोगा सर्राफा से पेंडल छीन रफूचक्कर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दबंगई जब कोई गुंडा करे तो बात समझ में आती है परंतु कानून के रखवाले कहे जाने वाले पुलिस दरोगा ही जब कानून को जेब में रखलें तो स्थिति काफी नाजुक हो जाती है। सोमवार को नवाबगंज के पूर्व थानाध्यक्ष रह चुके व वर्तमान में कोतवाली कायमगंज में तैनात दरोगा जितेंद्र सिंह चंदेल विना वर्दी के एक आल्टो कार से व मुख्य बाजार स्थित एक सर्राफ की दुकान से सोने का पेंडल लेकर चलते बने। सर्राफ ने इस संबंध में थाना नवाबगंज में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। ,

सोमवार को श्री चंदेल नवाबगंज स्थित मंडी समिति के पास रहने वाले अन्नू पुत्र अनंतराम के साथ सादा कपड़ों में एक निजी आल्टो कार से मुख्य बाजार स्थित सर्राफ रघुवीर सिंह यादव की दुकान पर पहुंचे। दुकान पर पहुंच कर उन्होंने श्री यादव से पूछा कि क्या यह लड़का अन्नू तुम्हारी दुकान पर कोई सोने का पेंडल गिरवीं रख गया है। इस पर श्री यादव ने कहा कि हां, 8800 रुपये भी ले गया है। श्री चंदेल ने कहा जरा दिखाओ कौन सा पेंडल है। सर्राफ ने पेंडल दिखाया तो वह बोले अरे यह तो मेरी पत्नी का है। उन्होंने इतना कहा व पेंडल अपनी जेब में डाला और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए रफू चक्कर हो गए|

सर्राफ रघुवीर सिंह यादव ने इस संबंध में थाना नवाबंज में तहरीर दी हैं। तहरीर के आधार पर नवाबगंज पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कोतवाली कायमगंज के इंस्पेक्टर से पूंछे जाने पर उन्होंने बताया कि दरोगा जितेन्द्र सिंह चंदेल कोतवाली में ही तैनात हैं, उन्होंने बताया कि उनके नवाबगंज जाने की सूचना उनको नहीं है व न ही इस आशय का कोई तजकिरा जीडी में है और न ही उनकी रवानगी दर्ज है। पेंडल की घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है|