मतदाता सूची पुनरीक्षण का केंद्र बिन्दु होंगे कालेज कैंपस

Uncategorized

फर्रुख्बाद; चुनाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग अब कालेजों के कैंपस पर फोकस करने जा रहा है। अगले साल जनवरी में 18 साल की उम्र पूरी करने जा रहे युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने तथा फोटो पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित करने को राजस्थान व महाराष्ट्र की तर्ज पर मुहिम छेड़ने की तैयारी है।

विधानसभा चुनाव के मतदाता जागरूकता अभियान के नतीजों को देखते हुए आयोग यूपी में भी व्यापक मुहिम चलाने जा रहा है। जल्द ही विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रबंध संस्थानों में ‘नाटक कर देश बदल’, ‘नाटक देख देश बदल’, ‘जागो इंडिया जागो’ जैसे स्लोगन गूंजते दिखाई देंगे। युवाओं के बीच लोकप्रिय कुछ चैनलों के जरिये नाट्य प्रतियोगिताओंे की भी रूपरेखा तैयार की जा रही है। 29 सितंबर से शुरू हो रहे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान युवाओं को जोड़ने के लिए पूरे प्रदेश में इस तरह के कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गई है।

आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को आयोग कोई कसर बाकी नहीं रख रहा है। फिलहाल आयोग की कोशिश है कि 1 जनवरी 2012 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे सभी युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करके उन्हें फोटो आईडी थमा दिया जाए।

विभिन्न माध्यमों से पात्र मतदाताओं तक पहुंच उन्हें बताया जाएगा कि वोट डालना अधिकार भी है और दायित्व भी। यही नहीं, लोकप्रिय कवियों, शायरों, साहित्यकारों, खिलाड़ियों, रंगकर्मियों, गायकों, संगीतकारों, बुद्धिजीवियों, वकीलों व शिक्षाविदों का भी सहयोग लिया जाएगा।