भाकियू के धरने में जा रही गर्बवती महिला को पुलिस ने पीटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भाकियू के धरना में शामिल होने जा रही गर्बवती महिला को  थाना मऊदरवाजा के निकट पुलिस ने पीटा| इस बात की जब शिकायत करने थाने गये तो वहां से भी दुत्कार के भगा दिया| महिलाओं ने इस संबंध में कलक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत की।

भारतीय किसान यूनियन के पांच दिन से चल रहे धरने में पहुंची थाना मऊदरवाजा मोहल्ला तुर्कीपुर निवासी आसिफ की पत्नी सबीना ने बताया कि वह भाकियू के धरना में अपने परिजनों के साथ शामिल होने आ रही थी तभी मोहल्ले के दबंग शेर जमा खां अपने पुत्रों और पुलिस के सिपाही राम शंकर सिंह व एक होमगार्ड के साथ मेरे घर में घुस आये और मेरे साथ गाली गलोच करते हुये मारपीट शुरू कर दी| बीच बचाव में कसीदा बेगम, नगमा, मेहरुनिशा, अफसाना व मुन्नी बेगम को भी पुलिस वालों ने मारना पीटना शुरू कर दिया|

सबीना के पति आसिफ ने बताया कि सबीना गर्बवती है| शेर जमा खां मोहल्ले में लगे हैण्डपम्प का पानी नहीं निकलने देते है जिससे पूरे मोहल्ले को ही परेशानी होती है| इसी खुन्नस में शेर जमा खां पुलिस वालों को लेकर आया था| पुलिस की शिकायत करने जब उसका भांजा फिरोज थाना मऊदरवाजा गया तो वहां पर दरोगा अमर सिंह ने भी अभद्रता करते हुये भगा दिया|