बाढ़ का पानी कम होने के बाद भी डूबकर मरने वालों का सिलसिला जारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद ( कायमगंज)|| बाढ़ की विभीषिका भले ही कम हो गई है लेकिन बाढ़ के पानी में डूबकर मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है| बुधवार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के ग्राम भकुसा में भरे पानी में डूबने से किशोर की मौत हो गयी। वहीं प्रशासन ने इसे दैवीय आपदा न बताकर अपना पल्ला झाड लिया|

बुधवार दोपहर कोतवाली कायमगंज के ग्राम भकुसा में १७ वर्षीय कृपाशंकर उर्फ राम पुत्र वीरेंद्र सिंह राजपूत किसी कार्य से जा रहे थे। पैर फिसलने से वे बाढ़ के पानी भरे गड्ढे में गिर गए। पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने उसे डूबते देखा, तो दौड़कर पहुंचे। लेकिन गहरे पानी में डूबे कृपाशंकर को तलाशा नहीं जा सका।

ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद किसी तरह राम को निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक लोगों से पूछताछ की। उपजिलाधिकारी डा. एमके मिश्रा ने बताया कि युवक की मौत दैवीय आपदा से नहीं हुयी|