स्वयं सहायता समूहों को बताया बेरोजगारी का तोड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय बनाकर बेरोजगारी कम करने के लिये लंबित पड़े मामलो के निस्तारण के लिये बैंक अधिकारियों को दिये आदेश|

विकास भवन में स्वयं सहायता समूहों कि प्रगति कि समीक्षा बैठक करते हुये मुख्य विकास अधिकारी सी के पांडे ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय बनाकर बेरोजगारी कम कि जा सकती है| स्वयं सहायता समूहों द्वारा भेंस पालन, जरदोजी, सिलाई-कडाई दूकान आदि का कार्य किया जाता है| जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त होता है और इधर उधर भटकना नहीं पड़ता| इसको सक्रिय बनाने में बैंको की अहम् भूमिका है|

उन्होंने बताया कि आर्यवर्त ग्रामीण बैंक राजेपुर में १३, बैंक ऑफ इंडिया भरखा में ११, स्टेट बैंक फतेहगढ़ में ६, बैंक ऑफ इंडिया फर्रुखाबाद में ५, आर्यवर्त ग्रामीण बैंक याकूतगंज में ६, इसी प्रकार शुक्रल्ला पुर, रोशनाबाद व बरझाला में दो दो मामले लंबित है| सभी खंड विकास अधिकारी सम्बंधित बैंक अधिकारिकों से संपर्क कर जल्द निस्तारण कर स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय बनाये|

श्री पांडे ने शासन द्वारा जनपद के ४० अपर प्राथमिक विद्यालयों के लिए स्वीकृत कंप्यूटर खरीद से सम्बंधित बैठक कि समीक्षा करते हुये कहा कि कंप्यूटर लगाने के लिये विद्यालयों का निरिक्षण कर स्थल चयन, विद्युत व्यवस्ता सुरक्षा आदि को देखा जाये|

बैठक में सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड एस एस चौहान, एल डीएम सी पी पाली, जिला विकास अधिकारी ऐ के सिंह चंदेला, वरिष्ट कोषाधिकारी बनी निवास शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ कौशल किशोर, अधिशाषी अभियंता व्धुत सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्तिथ रहे|