कोतवाल कालूराम सहित 6 पर मुकदमा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अपहृत युवती को धमकाकर बयान बदलवाने की कोशिश करने एवं दबाव बनाकर माफिक तहरीर लिखाने के मामले में शहर कोतवाल समेत आधा दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है।

शहर क्षेत्र के ग्राम सातनपुर निवासी महेशचंद्र ने शहर कोतवाल कालूराम दोहरे, गावं के अर्जुन, रंजीत, बृजेश, विक्रम व दीपक के खिलाफ याचिका प्रस्तुत की। याचिका के अनुसार 16 सितंबर की रात युवती का अपहरण कर लिया गया। सूचना के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़कर कोतवाली लायी। नाटकीय ढंग से युवती की चंद्रभान के घर से बरामदगी दिखा दी। युवती को विवाह को तैयार करने के लिए धमकाया गया तथा माफिक तहरीर लिखवाकर रिपोर्ट लिखी गयी। पुलिस अधीक्षक को शिकायत की प्रति दरकिनार कर दी। आरोपियों के नाम नहीं लिखवाये। नाबालिग होने से कोर्ट से युवती को पिता की सुपुर्दगी में दे दिया गया। याची की ओर से अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने शिकायत की प्रति, रिपोर्ट की प्रति, सुपुर्दगी आदेश प्रति दाखिल की। न्यायालय में यह मामला दर्ज कर बयान के लिए 15 अक्टूबर की तिथि नियत कर दी है।