आरोप: स्मार्ट कार्ड से इलाज के नाम पर निकाल ली मरीज की किडनी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पेट की गाँठ का इलाज के लिए भर्ती कराये गए अधेढ़ के परिजनों ने शहर के चर्चित डाक्टर पर किडनी निकाल लेने का गंभीर आरोप लगाया|

थाना जहानगंज के ग्राम लक्ष्मण नगला निवासी ४० वर्षीय लवकुश पुत्र राम दुलारे लवकुश का फतेहगढ़ के सूरज अल्ट्रासाउंड पर जांच कराई गयी। इसमें पेट में गांठ बतायी गयी। चिकित्सक की सलाह पर उन्होंने अपने भाई लवकुश को फतेहगढ़ चौराहा स्थित दास  नर्सिगहोम में १५  सितंबर को भर्ती करा दिया। १६ सितम्बर को डाक्टर ने लवकुश का आपरेशन किया लेकिन उसको कोई विशेष आराम नहीं हुआ|

इस बात की शिकायत करने पर डाक्टर ने परिजनों को हडकाकर कानपुर ले जाने को कहा| लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिजन मरीज को कानपुर न ले जाकर आवास विकास स्थित एक नर्सिग होम में भर्ती कराया| जहां डाक्टरों ने जब उसका दोबारा अल्ट्रासाउंड किया तो उसकी वायीं किडनी गायब मिली| जिससे परिजनों ने फतेहगढ़ नर्सिग होम के डाक्टर पर किडनी गायब करने का आरोप लगाया|

मरीज के भाई रोशन लाल ने बताया कि लवकुश खेती करता है इसके तीन बच्चे एक लड़का व दो लडकी हैं| खबर लिखे जाने तक परिजन डाक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए तत्पर हो गए|

डा. बीएम दास ने बताया कि मारीज के पेट में गांठ थी। जिसका आपरेशन किया गया। आपरेशन के दौरान एक किडनी में गंभीर इनफैक्शन पाया गया। डनहोंन बताया कि आपरेशन से पूर्व किये गये अल्ट्रासाउंड में भी इस बात के संकेत दिये गये थै। डा. दास ने बताया कि किडनी निकालने की जानकारी मरीज के परिजनों को भली भांति है। उन्होंने बताय कि परिजनों को किडनी इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दी यगी थी कि इसकी बायोप्सी करालें व रिपोर्ट से भी अवगत करायें, जिससे भविष्य में किसी कठिनाई से बचा जा सके।