दलित पेंथर को प्रमाण पत्र में जाति के उल्लेख पर ऐतराज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अनुसूचित जाति के बनने वाले प्रमाण पत्रों में उपजाति के उल्लेख पर ऐतराज जताते हुये दलित पेंथर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा|

दलित पेंथर के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुलन अम्वेड़कर ने मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट पहुँच कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर मांग करी कि अनुसूचित जाति के बनने वाले प्रमाण पत्रों में उपजाति का उल्लेख न करते हुये अनुसूचित जाति ही रहने दिया जाये|

श्री अम्बेडकर ने मांग करी कि भूमिहीन किसानों को खेती के लिये भूमि उपलब्ध करायी जाये| भूमिहीन किसानों व शिक्षित बेरोजगार को ३ हजार रुपय भत्ता दिया जाये|

ज्ञापन देने वालों में बी एल प्रेमी, एस एल भारतीय, सुन्दर लाल, सत्यभान, अरविन्द, अमित, विनोद, विमला, शीला, रेनू, राम बेटी व राम लखन आदि प्रमुख रहे|