फब्बारे के तोड़फोड़ में नामजद अभियुक्तों के घरों पर पुलिस का तांडव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते माह बिजली की अघोषित कटौती के चलते स्थानीय लोगों द्वारा लालगेट पर जाम लगाकर फब्बारे में तोड़फोड़ किये जाने के मामले में कई लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गया था| जिसके चलते सोमवार को कोतवाली पुलिस ने अभियुक्तों के घरों पर छापा मारा| एसपी ओपी सागर से की गयी शिकायत के अनुसार अभियुक्तों के न मिलने पर पुलिस द्वारा महिलाओं से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। शिकायतकर्ता पीड़ित महिलाओं ने उनके साथ हांथापायी किये जाने की भी शिकायत की है |

मालूम हो कि बिजली की अघोषित कटौती के चलते बीते माह रेट्गंज के नागरिकों द्वारा प्रदर्शन कर जाम लगाया व फब्बारे में जमकर तोड़फोड़ की थी| जिसके चलते पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की| नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को कोतवाली पुलिस ने रेट्गंज में अभियुक्तों के घर पर छापा मारा| इस दौरान पुलिस कर्मियों की महिलाओं से कहासुनी भी हुयी|

महिलाओं ने एसपी ओपी सागर को घटना से अवगत कराते हुए नबताया कि पुलिस कर्मियों ने जबरन घर में घुसकर बदसलूकी की जिसका विरोध करने पर हम लोगों से मारपीट भी की| महिलओं ने बताया कि इस बात की शिकायत लेकर कोतवाली भी गए लेकिन इंस्पेक्टर के न मिलने पर हम सभी वापस लौट आये|

रेट्गंज की महिलायें शंवाज पत्नी जहीर खां, सबनम बानो पत्नी इकबाल खां, सुधा पत्नी सुरेन्द्र कुमार व जरीना पत्नी गुलाम वारिश सहित कई महिलाओं ने एसपी ओपी सागर से पुलिस अत्याचार की जानकारी देकर शीघ्र कार्रवाई किये जाने की मांग की|