कुदरत का खेल, लोहिया में माँ ने जनी सीने से जुडीं बच्चियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सोमवार को लोहिया अस्पताल में कन्नौज निवासी सीमा पत्नी नीरज ने दो बच्चियों को जन्म दिया| हैरत की बात यह है कि दोनों बच्चियां सीने से जुडी हुईं थीं| जिन्होंने आखें खोलने से पहले ही बंद कर ली|

इसे कुदरत का खेल ही कहेंगे कि एक माँ की ममाता की छाँव में अपना जीवन जीने के लिए सीने से जुडी दो बच्चियों ने जन्म लिया लेकिन कुदरत को शायद यह मंजूर नहीं था| माँ अपनी बच्चियों पर ममता न्योछावर करे उससे पहले ही दोनों मासूमों की मौत हो गई|

कुदरत ने यह खेल जनपद कन्नौज क्षेत्र के ग्राम मान नगरा निवासी नीरज की पत्नी सीमा के साथ खेला| नीरज की शादी ८ वर्ष पूर्व कानपुर बड़ी लाइन के मोहल्ला मोहनपुर निवासी स्वर्गीय रामदीन की पुत्री सीमा के साथ हुई थी|

सीमा की माँ शांति देवी ने बताया कि पुत्री को प्रसव पीड़ा के चलते लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| आज दोपहर करीब १२ बजे सीमा ने दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया| सभी लोग यह सुनकर खुश थे कि सीमा का प्रसव सकुशल हो गया है| लेकिन तभी परिजनों के पाँव के नीचे से जमीन खिसक गयी जब डाक्टर ने उन्हें बताया कि सीमा की जुडंवा बच्चियां सीने से जुडी हुई है व उनकी मौत हो गयी है|

मौत की खबर सुनकर परिजन व् सीमा भगवान् को दोष देने के अलावा कुछ न कर सके| यह नजारा देखने के लिए प्रसव कक्ष के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही| मानों लोग सीमा के साथ हुए इस कुदरत के खेल का मजाक बना रहे थे वहीं सीमा का रो रोकर बुरा हाल था|