फर्रुखाबाद: शनिवार को श्याम नगर निवासी अभियुक्त छोटेलाल को पकड़कर भीड़ ने पुलिस के हवाले कर दिया|
शहर क्षेत्र के गाँव श्याम नगर निवासी अभियुक्त छोटेलाल पुत्र शिवराम लोधी जोकि कई महीनों से ३०८ के तहत दर्ज केस में आरोपी है| मालूम हो कि कुछ महीनों पहले शातिर छोटेलाल ने अपने ही सगे चाचा राकेश राजपूत के यहाँ चोरी की थी| जिसकी तहरीर राकेश ने आईटी आई चौकी इंचार्ज को दी थी|
इस बात से भिन्नाये शातिर चोर छोटेलाल ने अपने व साथियों के साथ राकेश राजपूत व इनके भाई सालिगराम को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया था| इस झगड़े में शातिर छोटेलाल के भी चोट आई थी| जिसके बाद अभियुक्त के ऊपर धारा ३०८ ( जान से मारने का इरादा ) लगाकर पुलिस ने उपचार हेतु इसे व इसके भाई अल्ली को गिरफ्तार कर लोहिया अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया था| जहां से शातिर अपराधी व उसका भाई पुलिस अभिरक्षा के बावजूद भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे| व एक दिन अचानक अभियुक्त का चाचा राकेश श्याम नगर स्थित दशरथ की दुकान पर बैठा था जहाँ आरोपी ने दशरथ को चारों तरफ से घेर लिया व असलाह भी लहराया| घटना के पांच महीनों तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा|
अभियुक्त छोटेलाल ने खुद इस बात की पुष्टि की कि उसने बस अड्डे के पास अपने साथी बंटी व शनि के साथ कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था व लोगों को लाखों का चूना लगा चुके हैं| लेकिन आज सुबह माझी रेस्टोरेंट बेबर रोड के पास शातिर छोटेलाल घटा लगाकर बैठा था| तभी लोगों ने उसको धर दबोचा व जमकर धुनाई कर दी| मौके पर पहुँची आईटी आई चौकी के सिपाहियों ने उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले गए जहां उसे हवालात में बंद कर दिया गया|