एक व्यापारी ने खरीदी थी अजहर के पुत्र के लिये 13 लाख की बाइक

Uncategorized

हैदराबाद: जिस स्पोर्ट्स बाइक ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे अयाजुद्दीन की जान ली, अब वही बाइक उन्हें कानूनी पचड़े में भी फंसा सकती है। जिस GSX R1000 बाइक से ऐक्सिडेंट में अजहरुद्दीन के बेटे अयाजुद्दीन की जान गई, वह हैदराबाद के ओल्ड सिटी में जूते-चप्पल के एक छोटे व्यापारी के नाम से रजिस्टर्ड थी। अधिकारी अब इस बात की छानबीन कर रहे हैं।

बाइक जापान के नागोया से जुलाई 2010 में दिल्ली के बिट्टो बाइक वाला के जरिए इम्पोर्ट की गई थी, जिसकी कीमत 88 पर्सेंट टैक्स के अलावा 5.27 लाख रुपए थी। 23 दिसंबर 2010 को हैदराबाद के फज़ल सागर स्थित मल्लेपल्ली निवासी सैयद अथर अली के नाम पर यह बाइक दिल्ली के डीलर से 13,12,649 रुपए में खरीदी गई।
बिट्टो बाइक वाला से खरीददार की डीटेल्स इकट्ठी करने के बाद उसमें अथर अली के दिए गए अड्रेस पर पुलिस शुक्रवार को जांच करने पहुंची। जब पुलिस उनके घर पहुंची तो अथर अपने घर पर मौजूद नहीं थे।

बाद में पुलिस अधिकारियों ने अथर अली से मुलाकात की और इस बात की पुष्टि की कि बाइक का मालिक वही था। अथर अली ने पुलिस को बताया कि शनिवार तक वह असली कागजात उपलब्ध करा देगा। उसने यह भी कहा कि वह कानपुर का रहने वाला है और वह अजहरुद्दीन का पारिवारिक मित्र है। अथर के मुताबिक, बाइक का दिल्ली का अस्थाई रजिस्ट्रेशन है। उसने कहा कि ओल्ड सिटी में नोबल फुटवेयर के नाम से उसकी जूते-चप्पल की एक दुकान है।