लखनऊ: पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था बृजलाल ने बताया है कि शुरुआती जांच में आगरा के जय हॉस्पिटल में हुए विस्फोट को आतंकी कार्रवाई नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने बताया किअभी तक की पड़ताल में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जिससे धमाके में आतंकियों का हाथ होने की बात कही जा सके। सीसीटीवी फुटेज के जरिये यह पता लगाया जा रहा कि वहां पर इसे किसने रखा था। मौके से टिफिन के टुकड़े, बैटरी एवं तार बरामद हुए हैं। इसकी पड़ताल की जा रही है कि कहीं टाइमर के जरिये यह विस्फोट तो नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर पुलिस सक्रियता बढ़ा दी गई है। बृजलाल ने बताया कि अस्पताल में हुए विस्फोट कम तीव्रता का था, जिससे तीन लोग घायल हुए हैं।