आगरा अस्पताल में हुए धमाके में डाक्टर सहित पांच घायल

Uncategorized

आगरा: दिल्ली हाइवे स्थित जय हॉस्पिटल में शनिवार शाम हुआ धमाका इतना जबर्दस्त था कि अस्पताल की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो 20 फुट दूर जा गिरे और चारों और काला धुआं फैल गया। धमाके में एक डॉक्टर और मरीजों समेत पांच लोगों के घायलहोने की सूचन है। मौके पर एटीएस और बम निरोधक दस्ते के साथ आला अधिकारी पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। सूत्रों के मुताबिक धमाके में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल के संकेत मिले हैं।

भगवान सिनेमा के निकट नेशनल हाइवे पर स्थित जय हॉस्पिटल में शनिवार शाम रिसेप्शन हाल में बम धमाका हुआ। बम को हाल में लगी लोहे की कुर्सियों (जो फर्श में फिक्स थीं) के नीचे रखा गया था। धमाके से कुर्सियां उखड़ कर दूर जा गिरीं तथा अन्य फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त हो गया। हाल में लगे शीशे पूरी तरह चकनाचूर हो गए और उनके टुकड़े अस्पताल से बाहर 20 फुट दूर तक जाकर गिरे। अस्पताल परिसर और कमरों में धुएं से अंधेरा छा गया और भगदड़ मच गई। धमाके के बाद हॉस्पिटल को एटीएस के कमांडो ने अपने घेरे में ले लिया है।

सूत्रों के मुताबिक धमाके लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग किया गया लगता है। जांच टीम को मौके से बैटरी और तार आदि बरामद हुए हैं। रिसेप्शन हाल से एक बैटरी कुछ खाली टिफिन मिलने की बात भी कही जा रही है। जिससे आशंका है कि बम को टिफिन में छिपाकर रखा गया था।

धमाके में तीमारदार रामबहादुर निवासी बाह, गीतम सिंह पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी नगला भरौला अलीगढ़, राजकुमार जैन पुत्र पदम जैन निवासी माधव गंज ग्वालियर और अजय पुत्र बाबूलाल निवासी कुतलूपुर रकाबगंज आदि घायल हुए हैं। हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. मानवेंद्र शर्मा को भी चोटें आयी हैं।