स्वास्थ्य कर्मी व LIC अभिकर्ता के घर से चोरों ने लाखों का माल उड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली स्थित पुराना जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी सोनेलाल आर्य व कटरा बू अली निवासी LIC अभिकर्ता ब्रजेश दीक्षित के घर से बीती रात चोरों ने लाखों रुपये कीमती जेवरात व नगदी पर हाँथ साफ़ कर दिया|

शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मी सोनेलाल ने बताया कि हमारी पत्नी शकुन्तला दिल्ली गई हुयी थी व मै भी घर में नहीं था| तभी चोरों ने घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर बेड व अलमारी का सामान इधर उधर बिखेर दिया व घर में रखे ५ लाख रुपये के जेवर व १२ हजार रुपये की नगदी पर हाँथ साफ़ कर दिया| सोनेलाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी|

वहीं शहर क्षेत्र के कटरा बू निवासी LIC अभिकर्ता ब्रजेश दीक्षित के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया व मंसूबो में कामयाब हो गए| घर पर किसी सदस्य के मौजूद न होने के कारण चोरों ने बड़े इत्मीनान से ब्रजेश दीक्षित के घर को खंगाला और करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात व ३० हजार रुपये की नगदी लेकर चम्पत हो गए|

ब्रजेश दीक्षित ने बताया कि हम कई महीनों से पप्पू मिश्रा पुत्र काशीराम के यहाँ किराए पर रहते हैं| कल रात हम लोग निजी हॉस्पिटल में अपने एक संबंधी को देखने आये थे| घर पर कोई नहीं था| जिसका फायदा चोरों ने बाखूबी उठाया| चोरी की सूचना पुलिस को दी है|