फर्रुखाबाद (नवाबगंज) : महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के ड्राइवर साहब मोसम के रंग में कुछ यूं रंगे कि मूड बना कर टिल्ली हो गये। हालत यह हुई कि जीने से लुढ़के तो सिर फूट गया। उनका यह रंग देख कर मकान मालिक ने घर के जीने में बाहर से ताला जड़ दिया।
विकास खंड नवाबगंज में महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के ड्राइवर वाहिदउल्लाह की हालत शुक्रवार को देखने लायक थी। दोश उनका भी नहीं आज मौसम ही कुछ इतना बेइमान था। सुवह से ही रिमझिम बारिश का माहोल देखकर वह मूड बनाने से अपने आप को रोक न सके, और एक बार दौर शुरू हो जाये तो फिर हाथ कहां रुकता है। सो हालत यह हुई कि वाहिद मियां टिल्ली हो गये। ऐसे में वह किसी काम से जीने से नीचे उतरे तो पैर फिसल गया। लुढकते हुए नीचे गिरे तो सिर फूट चुका था। बुरी तरह खून बह रहा था। किसी अपने पराये को पहचानने की हालत नहीं थी। मकान मालिक ने उनकी यह हालत देखी तो जीने में ही ताला डाल दिया। काफी देर बाद परिजनों ने उनकी एक स्थानीय निजी डाक्टर से मल्हम पट्टी कराने के बाद घर पहुंचाया।