फर्रुखाबाद: नवाबगंज के बीईओ प्रवीन शुक्ला ने शुक्रवार को तेज बरसात में चेकिंग की| चेकिंग के दौरान कई विद्यालयों के शिक्षक अनुपस्थित मिले| वहीं प्रतःमिक विद्यालय नवाबगंज के जर्जर भवन में बच्चों को बैठाने के विषय में पूंछे जाने पर श्री शुक्ला ने पल्ला झाड़ लिया|
शुक्रवार को बरसात के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ला ने नवाबगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिछौली में निरीक्षण के दौरान शिक्षिका मंजू कटियार अनुपस्थित मिली| वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने मंजू कटियार की पोल खोलते हुए कहा कि शिक्षिका मंजू महीने में सिर्फ एक-दो बार ही आती हैं|
प्राथमिक विद्यालय चंदनी में सहायक अध्यापक फिरोज मोहम्मद एक सप्ताह से स्कूल नहीं जा रहे हैं| वहीं सहायक अध्यापिका माधुरी भी अनुपस्थित मिलीं जिसपर बीईओ प्रवीन शुक्ला ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक अध्यापक फिरोज व माधुरी का वेतन काटने की संस्तुति बीएसए कार्यालय भेज दी|
प्राथमिक विद्यालय नवावगंज के जर्जर भवन में चल रहे स्कूल में बैठे मासूमों की जान के खतरे के विषय में पूंछे जाने पर श्री शुक्ला ने बताया कि हमने स्टीमेट आदि कागज़ नियमानुसार दो बार भेज चुका हूँ लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुयी| यदि भविष्य में जर्जर भवन को लेकर कोई घटना होती है तो मई उसका कतई जिम्मेदार नहीं हूँगा|