गुरसहायगंज कांड: एसपी के सिर में आये पांच टाँके

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बुधवार को गुरसहायगंज कोतवाली के सामने उपद्रव के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह उपद्रवियों को समझाने के लिए बाहर निकले। इस पर उपद्रवियों ने उन पर पत्थरों की बौछार कर दी। इस पर उनके हाथ और सिर में जख्म हो गए। वह कोतवाली के अंदर आए और फिर से वह उपद्रवियों से मोर्चा लिए फोर्स का हौसला बढ़ाने आए। फिर भी उपद्रवियों के जोश में कोई कमी नहीं आई थी।

इस दौरान एक उपद्रवी द्वारा चलाया गया नुकीला पत्थर उनके हेलमेट को चीरता हुआ उनके सिर में जा घुसा। इससे उनके सिर में गंभीर घाव हो गया और वह पूरी तरह से खून से लथपथ हो गए। फिर भी उनका हौसला नहीं डिगा। उन्होंने अपने सिर में रुमाल बांधकर खून रोकने की कोशिश करते हुए वह रिवाल्वर हाथों में लेकर उपद्रवियों से मोर्चा लेने के लिए निकल पड़े। इसी दौरान एक उपद्रवी को गोली लग गई और वह मौके पर ढेर हो गया।

उसके बाद उपद्रवियों में भगदड़ मच गई। तब जाकर पुलिस उपद्रवियों पर हावी हो सकी। उसके बाद मौके पर एक निजी चिकित्सक को बुलाया गया और उसने एसपी के घाव की ड्रेसिंग कर उसमें पांच टांके लगाए। उधर, जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने भी मोर्चा संभालते हुए उपद्रवियों को पीएसी बल के साथ खदेड़ा।