गुरसहायगंज कांड: जो भी पुलिस के हत्थे चढ़ा, उसको जमकर धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: (गुरसहायगंज)|| फायरिंग और पथराव में एक युवक की मौत के बाद उपद्रवी मौके से भागे तो बवाल थम गया। बवाल थमते ही पुलिस का कहर उपद्रवियों पर जमकर टूटा। इस दौरान जो भी पुलिस के हत्थे चढ़ा, उसकी जमकर पिटाई करने के बाद हवालात में डाल दिया गया।

बुधवार की दोपहर करीब 12.20 पर बवाल थम गया था। पुलिस उपद्रवियों पर हावी हो चुकी थी। धीरे-धीरे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया। डीएम आलोक तिवारी एसडीएम सदर केपी सिंह मौके पर पहुंचे। इसी दौरान औरैया पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद, फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक ओपी सागर अपने साथ बड़े पैमाने पर पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। इसके अलावा कन्नौज जनपद के तकरीबन सभी थानों और रिजर्व पुलिस बल भी मौके पर पहुंच चुका था। पर्याप्त पुलिस फोर्स हो जाने के बाद टीमें बनाकर उपद्रवियों की तलाश में लगाई गई। इस दौरान जो भी पुलिस के हत्थे चढ़ा, उसे जमकर पीटने के बाद हवालात पहुंचा दिया गया। देर रात तक पुलिस उपद्रवियों की तलाश करती रही।