फर्रुखाबाद: एक माह पूर्व लापता हुए छात्र के अपहरण की आशंका जताई जा रही है। पिता ने एसपी को दी तहरीर में अपहरण कर्ताओं द्वारा फोन पर फिरौती मांगने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की| एसपी के आदेश पर पुलिस छानबीन कर रही है।
थानाक्षेत्र के गांव गजियांपुर निवासी यशपाल सिंह ने एसपी को तहरीर दी कि उसका पुत्र प्रदीप 11 अगस्त को सुबह 8 बजे खेत में मूंगफली निराने गया था और वह स्वयं पड़ोस के खेत में वह हल चला रहे थे। कुछ देर बाद आंधी आयी वह पास ही खड़े कटहल के पेड़ से के नीचे बैठ गये। उसके मूंगफली के खेत के निकट गांव के ही जय सिंह के मक्के के खेत में बने मचान पर गांव के ही दो युवक मौजूद थे। थोड़ी देर बाद जब आंधी बंद हो गयी तो उसने प्रदीप को मूंगफली के खेत में जाकर देखा तो वह गायब था। काफी खोजबीन करने के बाद भी प्रदीप का कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन प्रदीप की खुरपी व दराती जयसिंह के मक्का के खेत में बने मचान के नीचे पड़ी मिली।
पिता यशपाल सिंह ने 17 अगस्त को थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी। 23 अगस्त को शाम 7 बजे गांव के ही दो लोगों ने यशपाल से कहा कि तुम दो लाख रुपये दो, तो मैं तुम्हारे पुत्र का पता करके वापस करवा दूंगा। इस बात की सूचना यशपाल सिंह ने थाने में दी। इसी दिन से आरोपी दोनों युवक घर से गायब हैं। गांव के एक अन्य संदिग्ध युवक को 17 अगस्त को पुलिस ने पूछतांछ के लिए पकड़कर छोड़ दिया। उससे अपहरण के आरोपियों से फोन पर बातचीत होती रहती थी।
पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक कृष्णकुमार ने बताया कि पकड़े गये युवक से पूछतांछ में कोई जानकारी नहीं मिली। जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।