बेसिक शिक्षा: शिक्षक स्कूल बंद कर मना रहे छुटियाँ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत सरकारें भले ही लाख जतन कर रही हो लेकिन स्कूल के शिक्षको को इससे कोई सरोकार नहीं है।

शुक्रवार को जेऍनआई की टीम ने ब्लाक नवाबगंज क्षेत्र के प्राथमिक व जूनियर स्कूल का निरीक्षण किया| इस दौरान ऐसे नज़ारे देखने को मिले जिसे देखने पर स्वयं विभाग भी शर्मा जाए|

पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनासी जिसके प्रधानाचार्य रामवीर सिंह, सहायक अध्यापक रणवीर सिंह है| यह स्कूल दो दिन से बंद है| अब बेचारे गाँव वाले क्या जाने सोचा की शायद कोई विभागीय छुट्टी चल रही हो| ग्रामीणों से जानकारी करने पर पता चला कि यह स्कूल कभी कभार ही खुलता है|

इसी गाँव के प्राथमिक विद्यालय का हाल इससे कम बदतर नहीं है| यहाँ सिर्फ शिक्षामित्र अमित कुमार व आकांक्षा के भरोसे ही स्कूल चल रहा है और मोटी तन्खाव पाने वाले हेड टीचर अमित कुशवाह गायब है|

प्राथमिक विद्यालय चंदनी में हेड टीचर अशोक कुमार शिक्षामित्र संतोष, रूबी यादव की उपस्थित बांकी सहायक अध्यापक फिरोज खान बीएल ड्यूटी करने के बाद से ही गायब है|

हादीदादपुर मई का पूर्व माध्यमिक विद्यालय को वहां के शिक्षक समय से पहले ही बंद कर ऐसे भागते हैं जैसे जेल से छूटे हों|
वहां के ग्रामीण नन्द प्रकाश ने बताया के स्कूल हेड टीचर महावीर आज आये थे लेकिन उनका स्टाफ का अता पता नहीं| यह स्कूल रोजाना इतनी ही जल्दी बंद हो जाता है|

अब हाल आगनबाडी का इसका तो भगवान् ही मालिक है| कब खुलती हैं और कब बंद रहती है कोई नहीं जनता| कनासी का आंगनबाडी जिसका हाल कार्यकत्री तो मिली लेकिन वह भी कमरे में ताला लगाकर बाहर कुर्सी पर विराजमान, बच्चे नदारद|

इमादपुर के आंगनबाडी केंद्र की सहायिका व कार्यकत्री सुनीता दोनों ही गायब|