वकीलों ने आश्रम प्रकरण में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अध्यात्मिक आश्रम में नाबालिक किशोरियों को असंवैधानिक रूप से रखने के मामले में आधा दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने मजिस्ट्रेट न्यायलय में अपने अपने बयानों को कलमबंद करवाया|

आध्यात्मिक ईश्वरीय विश्वविद्यालय में कई बालिक एवं नाबालिक युवतियों व किशोरियों को असंवैधानिक रूप से रखने और पीड़ित लोगो पर ही धारा १५१ की कार्रवाई करने व साथ ही धारा १४४ लगाकर पुलिस और प्रशासन आश्रम को विधिवत संरक्षण दे रही है| विरोध में अधिवक्ता दीपक दिवेदी के साथ आधा दर्जन से अधिक वकीलों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुये अपने बयानों को सिटी मजिस्ट्रेट की न्यायलय में में अपने बयानों को कलमबंद करवाया|

बयान दर्ज करने वालों में दीपक दिवेदी, मप्पू सोमी, सुरेन्द्र पांडे, प्रक्रति देव पांडे, पवन दुबे, पवन मिश्र, अतुल कपूर, अजय मिश्रा, विक्रांत अवस्थी आदि अधिवक्ताओं ने अपने बयान दर्ज कराये|