कायमगंज: कोतवाली क्षेत्र गांव गुलवाज नगर में बीती रात तीन घरों की दीवारों में नकब लगाकर चोर लाखों का माल व नकदी ले उड़े। चोरी, लूट की घटनाओं से क्षेत्रीय निवासियों का पुलिस से विश्वास उठता जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के वाशिंदे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
पीड़ित ज्ञानचन्द्र पुत्र खरदेलाल ने बताया कि चोरों ने रविवार की रात को घर के पिछवाड़े की दीवार में नकब लगाकर घर में रखे 15000 रूपये नकद और एक करधनी चांदी की, तोड़ियां, मंगलसूत्र, सोने का टीका बेसर, कीमती कपड़े, मोबाइल सहित लगभग एक लाख रूपये की चोरी कर ली। वहीं पड़ोस में रह रहे ज्ञान चन्द्र के भाई सतीश के पुत्र दिलीप ने बताया कि हम लोग छत पर सो रहे थे। बारिश होने पर नीचे चले गये। तभी रात के समय चोर घर के पिछवाड़े नकब लगाकर 7000 रूपये नकद और सोने के कुंडल तथा चांदी की पायल, रंगीन टेलीविजन व अन्य सामान चुरा ले गये। इन्हीं के भाई बीरेन्द्र के घर भी चोरों ने नकब लगाकर हाथ साफ कर घर में रखे 15000 रूपये नकद और पायल व अंगूठी चुरा लिये। चोर बड़े आराम से ताला तोड़कर खाली बक्सों व कपड़ों को छोटेलाल के मक्का के खेत में डाल गये। कुल मिलाकर चोरों ने तीनों घरों से लाखों की चोरी कर डाली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया गृह स्वामियों ने कोतवाली में अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकददमा दर्ज कराया। गांव गुलवाज नगर निवासी राजपाल पुत्र नेकराम ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनो मरे खेत में इंजन से चलने वाला पानी का पंखा लगा हुआ था। जो कि विगत दिनो चोर खोल कर ले गये। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी।